'Svastivaachana-Gitika'
With Hindi Translation:
By Dr. Harekrishna Meher
=====
* स्वस्तिवाचन-गीतिका *
मूल संस्कृत रचयिता : डॉ. हरेकृष्ण मेहेर
------
BlogLink :
https://hkmeher.blogspot.com/2021/09/svasti-vaachana-gitam-drharekrishna.html
====
हिन्दी भावानुवाद : डॉ. हरेकृष्ण मेहेर
=====
स्वस्तिवाचन है, मंगल उच्चारण है ।
कल्याण-कामना है, स्वस्तिवाचन है ।। (०)
*
अपनी मातृभूमि भारत राष्ट्र है,
जगत में यह अर्चित है,
यहाँ चर्चित सकल शास्त्र हैं ।
उत्तम धान्यशस्यभरा यह धाम है,
विविध कलाओं का निधान है ।
यहाँ कई मणिरत्न एवं स्वर्ण आदि बहुमूल्य सम्पदा है ।
इसलिए समृद्धिशाली भारत को
सर्वदा हमारी हार्दिक प्रणति है । स्वस्तिवाचन है ।। (१)
*
भारतीय संस्कृति का विशेष महत्त्व है । यहाँ मानवता का दर्शन-तत्त्व निहित है । विश्वजनीन एक नीड़ की भावना यहाँ प्रतिपादित है । अर्थात् वसुधैव कुटुम्बकम् की भारतीय भावना सारे विश्व को एक परिवार, एक नीड़, एक निवास मानती है । ऐसी भावना चिरन्तन धन है । इसलिए उत्तम विवेचन या विचार ध्येय है । स्वस्तिवाचन है ।। (२)
*
त्रिरंगा पताका हमारे भारत देश का गौरव है । समता, मैत्री, शान्ति रूप वैभव यहाँ निहित है । रमणीय, सौम्य और पावन रूप से विराजमान है यह शौर्य-प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज । उसे सानन्द वन्दन करते हैं । स्वस्तिवाचन है ।। (३)
*
भारत राष्ट्र की तीन सेनावाहिनी है , जल, स्थल और नभ में । शत्रुओं को पराजित करने निपुण है । देश की सुरक्षा के लिए सेना अपने प्राणों को समर्पित करती है । राष्ट्र की सुरक्षा उसका सत्प्रयोजन है । उसके लिए हार्दिक वन्दन है । स्वस्तिवाचन है ।। (४)
*
भारत का ऐश्वर्य है संस्कृत वाणी । संस्कृत भाषा-जननी नाम से लोक में समादृत है । प्राचीन होते हुए भी नित्य-नूतन है । आधुनिक युग का अनुकूल स्पन्दन है। अमृत-सा माधुर्य सिंचन करता है । उसके लिए आस्तिकता सहित सकारात्मक भावना काम्य है। स्वस्तिवाचन है ।। (५)
*
हमारे भारत में कई प्रकार की विद्याएं हैं । वे संसार के कल्याण के लिए उद्दिष्ट हैं । आदर के साथ जानने योग्य हैं । इनमें सदा निर्मल भाव है । यहाँ समुज्ज्वल ज्ञान है, जो अज्ञान-रूप अन्धकार का विनाश करता है । यह शास्त्र ज्ञान दिव्य नयन है, जो आलोक दिखाता है । अतः उन विद्या और ज्ञान का अध्ययन एवं आराधन करना है । स्वस्तिवाचन है ।। (६)
*
माता और पिता प्रथम गुरुवर हैं । अपनी सन्तान के हित साधन में सदा चेष्टित रहते हैं । उनका स्नेह-बन्धन परम आनन्द प्रदान करता है, भाव-सौरभ को प्रसारित करता है । उन माता-पिता के लिए भक्ति सहित पूजन निवेदित है । स्वस्तिवाचन है ।। (७)
*
शिक्षा देनेवाले गुरु सदा ज्ञानरूप उत्तम दीपक जलाकर शिष्य के हृदय में स्थित अज्ञान-तिमिर को दूर करते हैं, तमोगुण का निवारण करते हैं । उनका मार्गदर्शन शुभ आलोक दिखलाता है, दोष का निराकरण करता है । उनके लिए सादर नमन एवं अभिवादन है । स्वस्तिवाचन है ।। (८)
*
समग्र चराचर की जिनने सर्जना की, तरंगमय नाद है जिनका, अनेक सुन्दर नाम से परिचित हैं वह परमेश्वर । सर्वदा प्रणम्य हैं, भक्ति के साथ पूजनीय हैं। उनके लिए सदा भावभरी नीराजना, अर्चना समर्पित है । स्वस्तिवाचन है ।। (९)
*
नारी और पुरुष, दोनों एक रथ के दो चक्र हैं । गृहस्थ का लक्ष्य नारी-पुरुष दोनों के द्वारा सिद्ध होता है । दुनिया में सृष्टि करने हेतु इन दोनों का परस्पर उत्तम प्रेमबन्धन प्रतिष्ठित है, शुभ संकल्पना है । उनके लिए भाव-सौरभमय चन्दन अर्पित है । स्वस्तिवाचन है ।। (१०)
*
महिलाएं बहुत सरस, रमणीय होती हैं, देवी-रूपिणी हैं । सर्वंसहा पृथिवी के सद्गुणों का धारण करती हैं, सब कुछ सहनेवाली हैं नारियाँ । सुन्दरता का उत्तम निदर्शन हैं । मन को मोहित कर लेती हैं । उनके लिए सादर प्रणति के साथ अर्चना काम्य है । स्वस्तिवाचन है ।। (११)
*
प्रकृति से वन्य सम्पदा है । तरु-लता वनस्पति आदि दूसरों के प्राण प्रदान करते हैं। प्रकृति का सारा साधन जल, स्थल, गगन सर्वत्र व्याप्त है । यह समस्त जग को अलंकृत करता है । उसका सुचारु उपयोग काम्य है । स्वस्तिवाचन है ।। (१२)
*
पर्यावरण में सुख निहित रहता है । प्राणियों के प्राण धारण के लिए उत्तम स्वस्थ परिवेश आवश्यक है । मन को प्रसन्न और परिष्कृत रखना है । आपस में द्वेषपूर्ण भाव नहीं होना चाहिए। आन्तरिक शान्ति का साधन काम्य है । स्वस्तिवाचन है ।। (१३)
*
संगीत बहुत प्रिय है, सुन्दर है । साहित्य, कला, नाटक आदि लोगों को प्रसन्न करते हैं। सहृदय लोग रस का आस्वादन करते हैं। मन आनन्दित हो जाता है । उनके विस्तार हेतु विशाल वातायन है । स्वस्तिवाचन है ।। (१४)
*
भारत में कई साधु सन्त हैं, जो समाज को उत्तम संस्कार प्रदान करते हैं। कई लेखक हैं, सारस्वत साधक हैं, जो समाज को अच्छी दिशा दर्शन कराते हैं । उत्तम प्रतिभा से नयी सर्जना होती है, नयी उद्भावना होती है । उनके लिए पवित्र चिन्तन है । स्वस्तिवाचन है ।। (१५)
*
हमारे भारत में जो वैज्ञानिक हैं, जो उत्तम क्रीड़ावित् या खिलाड़ी हैं, सभी देश के सम्मान एवं गौरव के वर्द्धनकारी हैं । विविध क्षेत्रों में उनके विशेष अवदान हैं, जो कीर्ति का वर्द्धन करते हैं । उन सभी के लिए हार्दिक अभिनन्दन है । स्वस्तिवाचन है ।। (१६)
*
स्वस्तिवाचक सब भारत देश की अर्चना करते हैं । जनसमाज के हित में उनका मन सदा संलग्न है, तत्पर है । उनके लिए सम्मान सहित हार्दिक बधाई । उनके प्रति पवित्र भावना अर्पित है । स्वस्तिवाचन है ।। (१७)
=====
स्वस्तिवाचन-गीतिका *
रचयिता : डॉ. हरेकृष्ण-मेहेर:
*
Posted in Sanskrit Documents Site also :
https://sanskritdocuments.org/doc_z_misc_general/svastivAchanagItikA.html
====
