Wednesday, April 9, 2008

Hindi Devotional Song / नीलाचल-नायक हे !


My Hindi Devotional Song
*

भक्ति-गीत : नीलाचल-नायक हे !
[गीत एवं स्वर-रचना : डा. हरेकृष्ण मेहेर ]


Nīlāchala- Nāyak He !
Lyrics and Tuning By : Dr. Harekrishna Meher
_ _ _ _ _ _ _ _ _


नीलाचल-नायक हे !
जय पुरुषोत्तम ब्रह्म परम,
पुरी मन्दिर में तुम अनुपम ॥ (ध्रुव)
*
लक्ष्मी-रमण हे श्रीजगन्नाथ !
भगिनी सुभद्रा बलराम साथ ।
भक्ति-सुमन की माला पहन,
तुम तो विराजित हो भगवन् ।
हे जगमोहन पतित-पावन
मन के मिटा दो सारे भरम ।
जय पुरुषोत्तम ब्रह्म परम ॥ [१]
*
तुम तुलसी के रघुवर राम,
तुम चैतन्य के गिरिधर श्याम ।
रथ-यात्रा का शुभ अवकाश,
मन में जगाता दिव्य प्रकाश ।
चक्र-नयन के दर्शन करके
सफल हो जाये मेरा जनम ।
जय पुरुषोत्तम ब्रह्म परम ॥ [२]
*
तुम करुणा के सिन्धु अपार,
दीन जनों के बन्धु उदार ।
नाम तुम्हारे हैं अनगिन,
और शरण नहीँ प्रभु तुम बिन ।
हे भूत-भावन पाप-विनाशन
कृपा करो हरि मैं हूँ अधम ।
जय पुरुषोत्तम ब्रह्म परम ॥ [३]

= = = = = = = = = = = = = = = = = =

[ Published in "Sangeet", Music Magazine,
September 2003, 'Geet-Gunjan' page-47.
Sangeet Karyalaya, Hathras, Uttar Pradesh, India.]
* *

1 comment:

Venetia Ansell said...

dear Dr Meher,
Great to see so many Sanskrit texts and translations. I've just started a blog/forum intended to generate interest in Sanskrit Literature (www.venetiaansell.wordpress.com)
I'd like to put a link to your blog if that's ok, and it would be fantastic if you linked your readers to my Sanskrit forum too.
I'd also love to know how you get the full Sanskrit devanagiri script - I can only get a Hindi version.
Thanks very much,
Venetia