Sanskrit Version Lyrics of Original Hindi Song
"Rote Hue Aate Hain Sab"
(रोते हुए आते हैं सब)
----
Sanskrit Translation
* सर्वो रुदन् आयाति वै *
(As per Original Tune) :
By Dr. Harekrishna Meher
--------
Film : Muqaddar Ka Sikandar
Hindi Lyrics : Anjaan
Music : Kalyanji Anandji
Singer : Kishore Kumar *
=====
मूल हिन्दी गीत : 'रोते हुए आते हैं सब' *
चलचित्र : मुकद्दर का सिकन्दर
गीतकार : अनजान
संगीतकार : कल्याणजी आनन्दजी
गायक : किशोर कुमार *
=======
रोते हुए आते हैं सब
हंसता हुआ जो जायेगा ।
वो मुकद्दर का सिकन्दर
जानेमन ! कहलायेगा ।। (०)
*
वो सिकन्दर क्या था जिसने
जुल्म से जीता जहां ।
प्यार से जीते दिलों को
वो झुका दे आसमां ।
जो सितारों पर कहानी
प्यार की लिख जायेगा ।
वो मुकद्दर का सिकन्दर
जानेमन ! कहलायेगा ।। (१)
*
जिन्दगी तो बेवफा है,
एकदिन ठुकराएगी,
मौत महबूबा है अपने
साथ लेकर जायेगी ।
मरके जीने की अदा जो
दुनिया को सिखलाएगा ।
वो मुकद्दर का सिकन्दर
जानेमन ! कहलायेगा ।। (२)
*
हमने माना ये ज़माना
दर्द की जागीर है,
हर कदम पर आंसुओ की
एक नई जंजीर है ।
साजे-गम पर जो खुशी के
गीत गाता जायेगा ।
वो मुकद्दर का सिकन्दर
जानेमन ! कहलायेगा ।। (३)
=====
हिन्दीगीतम् : रोते हुए आते हैं सब *
मूलस्वरानुकूल-संस्कृत-गीतानुवादक: -
डा. हरेकृष्ण-मेहेर:
-------
सर्वो रुदन् आयाति वै
विकीर्य हासं यो गन्ता ।
भाग्यविजयी इत्येवासौ
प्रियात्मन् ! गदितो हि स्यात् ।। (०)
*
सिकन्दरोsसौ को यो जितवान्
कर्मभि: क्रूरै-र्भुवम् ।
हृद् जितं वै येन प्रेम्णा
व्योम कर्त्ताsसौ नतम् ।
तारा-वृन्दे प्रणय-गाथां
यो जनो ननु लेखिता ।
भाग्यविजयी इत्येवासौ
प्रियात्मन् ! गदितो हि स्यात् ।। (१)
*
जीवनं विश्वास-रहितम्
एकद्यु: प्रत्याख्याता ।
अस्ति मृत्यु: तत्प्रियतमा
नीत्वा साकं प्रस्थाता ।
जीवन-रीते: शिक्षणं वै
मृत्वा यो जगते दाता ।
भाग्यविजयी इत्येवासौ
प्रियात्मन् ! गदितो हि स्यात् ।। (२)
*
सम्मतं मे, भुवनमेतद्
वेदनाया: स्वं धनम् ।
प्रतिपदं वै लोतकानां
शृङ्खलं चैकं नवम् ।
दु:ख-भरिते वाद्ये गायन्
हर्ष-गीतं यो गन्ता ।
भाग्यविजयी इत्येवासौ
प्रियात्मन् ! गदितो हि स्यात् ।। (३)
====
(ज्ञातव्य :
'सिकन्दरोsसौ' शब्द के स्थान पर विकल्प में
सुविधानुसार 'स्कन्दरोsसौ' शब्द गाया जा सकता है ।
* 'जानेमन' शब्द के लिए मैंने एक नया शब्द बनाया है 'प्रियात्मन्' ।)
-------
Translation done for popularisation of Sanskrit and service to the nation.
Courtesy and gratitude to:
Film "Muqaddar Ka Sikandar"
-
Translation Date :
21-8- 2021.
====
Related Link :
*
Chalachitra-Gita-Sanskritayanam : चलचित्र-गीत-संस्कृतायनम् :
Link:
====
No comments:
Post a Comment