Original Hindi Song : आंखों आंखों में हम तुम *
'Aankhon Ankhon Me Ham Tum' *
Sanskrit Version Lyrics by: Dr. Harekrishna Meher
(As per Original Tune)
नेत्रे नेत्रे वै त्वमहम् * Netre Netre Vai Tvamaham.
*
Song Credits and Acknowledgement :
'Aankhon Ankhon Me Ham Tum'.
Hindi Film: Mahal (1969)
Lyrics : Anand Bakshi *
Music : Kalyanji Anandji *
Singers : Kishore Kumar and Asha Bhosle.
= = = = =
मूल हिन्दी गीत :
= = = = = =
(पुं) आंखों आंखों में हम तुम, हो गये दीवाने ।
(स्त्री) बातों बातों में देखा, बन गये अफसाने ।
(पुं) आंखों आंखों में हम तुम, हो गये दीवाने ।। (०)
*
(स्त्री) याद करो ये, सबने कहा था ।
दिल जो दिया तो, ये हाल होगा ।
चैन ना आएगा, नींद न आएगी ।
किसीका कहा हम तुम, माने नहीं माने ।
(पुं) आंखों आंखों में हम तुम, हो गये दीवाने ।। (१)
*
(पुं) हम अजनबी थे, तुम थे पराये ।
एक दूसरे के दिल में समाये ।
हम और तुम में, उफ ये मोहब्बत ।
कैसे हो गयी हम तुम, जाने नहीं जाने ।
(स्त्री) बातों बातों में देखा, बन गये अफसाने ।। (२)
*
(पुं) कितनी हंसी ये, तन्हाइयां हैं ।
(स्त्री) तन्हाइयों में, रुसवाइयां हैं ।
(पुं) रुसवाइयों से डरते नहीं हम ।
(स्त्री) छोड़ो प्यार की बातें,
(पुं) छोड़ो ये बहाने ।
(पुं स्त्री) आंखों आंखों में हम तुम, हो गये दीवाने ।
बातों बातों में देखा, बन गये अफसाने ।। (३)
====
Sanskrit Version Lyrics :
हिन्दी गीत : आखों आंखों में हम तुम *
मूलस्वरानुकूल-संस्कृतगीतानुवादक :
हरेकृष्ण-मेहेर:
Sanskrit Version Lyrics :
====
(पुं) नेत्रे नेत्रे वै त्वमहं, द्वौ गतौ सम्मोहम् ।
(स्त्री) वाचि वाचायां दृष्टम्, प्रस्तुता स्वकथेयम् ।।
(पुं) नेत्रे नेत्रे वै त्वमहं, द्वौ गतौ सम्मोहम् ।। (०)
*
(स्त्री)
त्वं सुस्मरेदं सकलैर्यदुक्तम् ।
हृदयं दत्तं चेत्, स्याद् वै दशेयम् ।
आयाता नो सौख्यं, निद्रापि नायाता।
गिरां कस्यचित् त्वमहं, नामानाव नूनम् ।
(पुं) नेत्रे नेत्रे वै त्वमहं, द्वौ गतौ सम्मोहम् ।। (१)
*
(पुं) अज्ञात आसम्, आसी: परा त्वम् ।
एकोऽविशद् वै, अपरस्य चित्तम् ।
मयि च त्वयीदम् ओह ! प्रेमतत्त्वम् ।
जातं कीदृशं त्वमहं, नाजानीव हीदम् ।
(स्त्री) वाचि वाचायां दृष्टम्, प्रस्तुता स्वकथेयम् ।। (२)
*
(पुं) कियती सुरम्या एकाकितेयम् ।
(स्त्री) एकाकितायाम्, अपवाद एवम् ।
(पुं) अपवादतो मे, नैवं भयं स्यात् ।
(स्त्री) त्यज प्रेमिलां वाचम्,
(पुं) व्याजं हि त्यजेमम् ।
(पुं स्त्री) नेत्रे नेत्रे वै त्वमहं, द्वौ गतौ सम्मोहम् ।
वाचि वाचायां दृष्टम्, प्रस्तुता स्वकथेयम् ।। (३)
====
Translated on 23-7-2022.
====
= = =
Included in
'Chalachitra-Gita-Sanskritayanam' : चलचित्रगीत-संस्कृतायनम् :
====
Biodata (English) : Web Version:
====
Film: Mahal : Sweet Song :
Kishor Kumar: Asha Bhosle :
आंखों आंखों में हम तुम :
===
No comments:
Post a Comment